चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कैब ऑपरेटरों द्वारा यात्रियों की कई शिकायतों के मिलने के बाद अब रीजनल ट्रांसपोर्ट अर्थारिटी (आरटीए), मोहाली ने प्रीपेड टैक्सी सर्विस के लिए फिक्सड रेट को मंजूरी दी है। नए रेट्स 6 सिंतबर से शुरू हो जाएंगे।
इस टेबल में टैक्सी के किराया को फिक्स किया गया है।
अजय भारद्वाज चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बताया कि यात्रियों की बार बार मोहाली एडमिनिस्ट्रेशन से शिकायत मिलने के बाद हमनें रेट फिक्सड किए हैं। वहीं पार्किंग के लिए 30 मिनट तक कार और एसयूवी के लिए 30 रुपये चार्ज किए जाते हैं। इसके बाद कार और एसयूवी से 85 रुपये और 100 रुपये वसूले जाते हैं।
लोकल रैजीडैंट अरूण जिंदल ने बताया कि अकसर यहां पर ट्रैवलर्स की शिकायत रहती थी कि उनसे कैब्स ऑपरेटर्स मनमाने दाम वसूल कर रहें हैं। लेकिन अब रेट फिक्सड करने से काफी राहत मिलेगी।