Home » Others » चंडीगढ़ : Police Sub-Inspector के घर पर चोरी तो जनता कैसी रहेंगी सुरक्षित

चंडीगढ़ : Police Sub-Inspector के घर पर चोरी तो जनता कैसी रहेंगी सुरक्षित

चंडीगढ़ में चोर अब पुलिस के घरों को अपना निशाना बना रहें हैं। शायद अब इन्हें पुलिस के सामान पर नजर ज्यादा रहती है। सेक्टर-42/सी में एक सब इंस्पेक्टर के घर का ताला तोडक़र दिनदहाड़े 25 तोले सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया है। जिसकी कीमत साढ़े 12 लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना के समय सब इंस्पेक्टर अपनी ड्यूटी पर तैनात था। सेक्टर-36 पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला करवा दिया गया है।

कम्प्लेंटेंट सब इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह सेक्टर-34 थाने में तैनात हैं। वह सेक्टर-42सी में पुलिस कांप्लेक्स स्थित में पहली मंजिल पर पत्नी, बेटा और एक बेटी के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी व बेटा अपने गांव गए थे, जबकि बेटी मोहाली पढऩे गई थी। तेजिंदर रोजाना की तरह सेक्टर-34 थाने में ड्यूटी पर गए थे। जब वापस आए को दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

पुलिस बयान में उन्होंने बताया कि घर से चोरों ने करीब 25 तोले सोने के गहने चोरी किए हैं।

14 दिन में 20 से ज्यादा से चोरियां

बता दें कि पिछले दो हफ्ते से चोरों का गैंग काफी एक्टिव है।  यह गैंग बंद घरों, दुकानों व शोरूमों को अपना निशाना बना रहा है। महज दो हफ्ते में ही चोरों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में 20 से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आपराधिक वारदात को रोकने के लिए पुलिस देर रात सडक़ों पर नाका भी लगा रही है। बावजूद इसके चोरों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम रही है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि गैंग का जल्द से जल्द से पर्दाफाश किया जाएगा।