ट्राईसिटी में मशहुर पंचकूला समाचार फेसबुक पेज पर 2 सिंतबर को पब्लिक की बार बार शिकायत भेजने के बाद पंचकूला-चंडीगढ़ बार्डर रोड्स की हालत बद से बदत्तर, जिम्मेदार कौन ? नाम से खबर लगाई थी। खबर का इतना असर हुआ कि पंचकूला के तकरीबन सभी निवासियों ने हमारी खबर को खूब सराहा। जिसके बाद खुब शेयर और लाइक्स दिए गए।
लोगों ने लिखा कि पंचकूला में प्रशासन ग़हरी नींद में सोया हुआ है। कई यूजर्स ने विधायक (MLA & Vidhan Sabha Speaker ) ज्ञान चंद गुप्ता से लेकर (Mayor) मेयर कुलभूषण गोयल तक को खरी खोटी सुनाने में देर नहीं की है।
खबर के बाद प्रशासन भी फौरन लंबी नींद से जागा और प्रशासन ने रविवार 5 सिंतबर को पंचकूला-चंडीगढ़ बार्डर रोड्स की रिपेयर कर दी गई है।
आप को बता देंं कि हाउसिंग बोर्ड लाइटों से पंचकूला एंट्री पॉइंट व सेक्टर-7/18 की डिवाइडिंग रोड पर बने गड्ढे भरवा दिए गए हैं। यह रोड़ चंडीगढ़ व पंचकूला का यह सबसे अहम व मुख्य एंट्री प्वाइंट है।
इस रोड से रोजाना हजारों लोग चंडीगढ़ से पंचकूला और प्रदेश के अन्य स्थानों से पंचकूला आते जाते रहते हैं। लेकिन जर्जर व खस्ता हालत की वजह से पंचकूला प्रशासन व हरियाणा सरकार की किरकिरी हो रही थी ।