Home » Chandigarh » चंडीगढ़ में आज 4:30 बजे शुरू होगा एयर शो

चंडीगढ़ में आज 4:30 बजे शुरू होगा एयर शो

चडीगढ़ में आज एयर शो का आयोजन किया गया है। यह विजय दिवस के मौके पर पर किया गया है। एयर शो बुधवार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा, जो 60 मिनट तक चलेगा। इसी के चलते सुरक्षा कारणों से लेक का मेन एंट्रेंस आम जनता के लिए बंद रहेगा। तो जो भी लोग एयर शो देखना चाहते हैं, उन्हें कार्यक्रम शुरू होने से पहले पहुंचना होगा, क्योंकि कई रूट लेक की तरफ के बंद कर दिए जाएंगे।

सुखना लेक की मेन एंट्री रहेगी बंद

आम जनता के लिए सुखना लेक की मेन एंट्री बंद रहेगी। एयर शो देखने जाना है तो किशनगढ़ टर्न से लेक के पीछे वाली पार्किंग से 3 से 6 नंबर की सीढ़ी से ऊपर सुखना लेक पर चढ़ सकते हैं। लेक के सामने वाली रोड से न जाएं। पेक के सामने वाली रोड से सीधा गोल्फ रेंज की तरफ जाते हुए सुखना के पीछे से एंट्री कर सकते हैं। सुखना लेक के रेगुलेटरी एंड से भी लोग एंट्री कर सकेंगे।

चंडीगढ़ के लिए खास दिन

एयरफोर्स की तरफ से 1971 के भारत-पाक युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस पर इस एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। इसी साल एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ़ भी अपनी स्थापना की गोल्डन जुबली मना रहा है। एयरफोर्स चंडीगढ़ की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। इसलिए यह एयर शो कई मायनों में खास है।