- जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलेट और काेपायलेट की माैत, इसमें पंचकूला के मेजर अनुज राजपूत भी शामिल।
- तीन दिन पहले 18 सितंबर काे था जन्मदिन, डेढ़ महीने पहले 23 जुलाई काे हुई थी सगाई, मां-बाप के मेजर अनुज इकलाैते बेटे थे
- पिता पंचकूला में डिस्ट्रिक्ट काेर्ट में एडवाेकेट और मां सरकारी स्कूल में है टीचर, 12 साल से रह रहे सेक्टर 20 की GH-104 में।
- मंगलवार को रात साढ़े 9 बजे सेना पुलिस भी फ्लैट पर पहुंची, आज मेजर अनु़ज का पार्थिव शरीर सेक्टर 20 लाने की तैयारी
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में पटनीटॉप में मंगलवार को सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हाे गया। इसमें पायलेट और काेपायलेट दाेनाें की ही माैत हाे गई। इस हादसे में पंचकूला ने एक महान सपूत खो दिया। क्याें कि, सेना के हेलीकॉप्टर में तैनात मेजर अनुज राजपूत पंचकूला सेक्टर 20 में रहते थे। जैसे ही उनकी शहादत की खबर परिवार काे मिली ताे उनके माता-पिता दाेनाें जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए। मेजर अनुज राजपूत अपने माता पिता के इकलाैते बेटे थे।
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलेट और काेपायलेट की माैत, इसमें पंचकूला के मेजर अनुज राजपूत भी शामिल।
Read more at: https://t.co/VLwswwNKdD pic.twitter.com/atLou6iHEL— Panchkula Samachar (@pklsamachar) September 22, 2021
मेजर अनुज राजपूत की शहादत की खबर मिलते ही उनकी सोसायटी में रहने वाले लोग भी शोक में पड़ गए। लोग उनके फ्लैट में शोक व्यक्त करने भी गए, लेकिन कोई घर पर नहीं मिला। मंगलवार को रात साढ़े 9 बजे के बाद मिलिट्री से भी सेना पुलिस सेक्टर 20 जीएच नंबर 104 पहुंची। इस दाैरान मिलिट्री के अधिकारी उनके फ्लैट पर भी गए, लेकिन वहां काेई नहीं मिला।शहीद मेजर अनुज राजपूत का शव आज पंचकूला के सेक्टर 20 लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
तीन दिन पहले था जन्मदिन, डेढ़ महीने पहले हुई थी सगाई
मेजर अनुज राजपूत का तीन दिन पहले, यानी कि 18 सितंबर काे ही जन्मदिन था। करीब डेढ़ महीने पहले 23 जुलाई काे मेजर अनुज राजपूत की दिल्ली में सगाई भी हुई थी। अनुज राजपूत की 12वीं तक पढ़ाई चंडीगढ़ में हुई। उसके एनडीए की पढ़ाई करने देहरादून चले गए थे। इधर, साेसाइटी में भी लाेगाें काे इस बात का पता मंगलवार को रात 9 बजे के करीब चला। जिसके बाद पार्षद सुरेश गर्ग, सेक्टर 20 RWA से याेगेंद्र क्वात्रा, कैप्टन डी के उप्पल, अनील कुमार, एस सी जैन के अलावा पुनीत गर्ग, अविनाश मलिक के अलावा कई लाेग साेसाइटी पर पहुंचे। इस खबर का पता चलते ही देर रात तक साेसाइटी के बाहर लाेगाें काे आना जाना लगा रहा।