पंजाब से एक बड़ी खबर है. यहां तरनतारन में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 3 पिस्टल, विस्फोटक और 2 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हम जब इन्हें पकड़ने निकले और इनसे रुकने को कहा तो इनके द्वारा भागने की कोशिश की गई. इसके साथ ही इस दौरान जब पुलिस टीम इन्हें पकड़ने के लिए भागी तो ये टीम पर गोली चलाने लगे. लेकिन टीम द्वारा इन्हें काबू कर लिया गया.
