जाब कांग्रेस में इन दिनों सबसे चर्चित चेहरा बन रखे नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैंने अपने सारे मुद्दे राहुल गांधी के सामने रखे हैं और उनकी तरफ से यह कहा गया है कि सभी मुद्दों को हल किया जायेगा|
सिद्धू ने कहा- मैं अध्यक्ष के रूप में फिर से काम शुरू करूंगा
इधर, सिद्धू के बारे में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया| रावत ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी से कहा है कि वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर रहे हैं। रावत ने कहा कि अब हमारे लिए इस्तीफ़े का मामला खत्म हो गया है|
राहुल से मुलाकात से पहले हुई थी रावत और वेणुगोपाल से मुलाकात
बतादें कि, नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल गांधी से मुलाकात से पहले एआईसीसी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और रावत के साथ एक बैठक हुई| ध्यान रहे कि सिद्धू ने हाल ही में अचानक से अपना इस्तीफा पत्र जारी कर सभी को चौंका दिया था| सिद्धू ने कहा था कि वह मुद्दों से कभी समझौता नहीं कर सकते|