Home » Chandigarh » 19 उम्मीदवारों में से 14 ही इंटरव्यू के लिए पहुचें, 2 के पास केयू की डिग्री, आयोग ने किया रिजेक्ट

19 उम्मीदवारों में से 14 ही इंटरव्यू के लिए पहुचें, 2 के पास केयू की डिग्री, आयोग ने किया रिजेक्ट

816 आर्ट एंड क्राफ्ट भर्ती टीचर्स की भर्ती मामले में सोमवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आईटीआई डिप्लोमा होल्डर 19 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया। 19 उम्मीदवारों में से 14 ही इंटरव्यू के लिए पहुचें। इन उम्मीदवारों ने बीसी ए और बीसी बी कैटेगिरी के पदों के लिए आवेदन किया हुआ है। लो मेरिट वाले इन उम्मीदवारों में से केवल 12 ही योग्य मिले। दो के पास कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का दो वर्षीय कोर्सपोंडेस डिप्लोमा था। जिस पर आयोग ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। जबकि पांच उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। आयोग के चैयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जनरल कैटेगरी के लिए 50 प्रतिशत अंक लेने जरूरी। बीसी ए और बीसी बी के लिए 45 प्रतिशत अंक और एससी के लिए 40 प्रतिशत अंक लेने जरूरी थे। जो योग्य हैं, उनकी इंटरव्यू प्रकिया पूरी हो गई है।

वहीं दूसरी ओर इस मामले की सुनवाई पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट में चल रही है। जिसमें हरियाणा सरकार ने अपना जवाब दायर किया। मनोज राठी ने बताया कि कोर्ट में एसीएस और मौलिक शिक्षा निदेशालय ने जवाब दिया कि भर्ती प्रकिया हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने की थी। इसलिए कमीशन ही याचिकर्ता के दावे को एक्सपलेन कर सकता है। मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी 2022 को है। मनोज राठी ने बताया कि आयोग को इंटरव्यू में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाना चाहिए, जो कि योग्य है। ना कि केयू से दो वर्षीय कोर्सपोंडेंस डिग्री करने वाले उम्मीदवारों को।

शिक्षा निदेशक को प्रमाण पत्र देने पहुंचे उम्मीदवार

बता दें कि 816 आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर भर्ती में चयनित अभ्यार्थी पिछले सप्ताह गुरुवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी दो वर्षीय आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमा के आईटीआई डिप्लोमा के बराबर होने का प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे। वे यह प्रमाण पत्र शिक्षा निदेशक को देने आए हैं, ताकि शिक्षा निदेशालय कोर्ट में अपने हलफनामे में बदलाव करें। हालांकि निदेशक के न होने पर किसी ने वह प्रमाण पत्र नहीं लिया।

ये है मामला

कांग्रेस सरकार में 2006 में 816 पदों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर की भर्ती निकाली। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू मानक बनाए गए, लेकिन 30 जून 2008 को लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई। चयन इंटरव्यू के आधार पर हुआ। साथ ही इस भर्ती में कुरुक्षेत्र विश्विवद्यालय से पत्राचार विभाग का आर्ट एंड क्राफ्ट का डिप्लोमा मान्य किया गया तो रेगुलर वाले कुछ अभ्यर्थी हाइकोर्ट चले गए और भर्ती के नियमों को बदलने की चुनौती दी।

दोनों मामले सुप्रीम कोर्ट चले गए। नियमों के बदलाव के कारण पिछले साल भर्ती ही रद्द कर दी गई। इसके बाद सरकार ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के जरिए इसी साल 31 जनवरी को परीक्षा करवाकर प्रकिया पूर्ण की। सुप्रीम कोर्ट ने केयू के पत्राचार विभाग के आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमा उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिया, जिससे चयनित उम्मीदवारों को स्टेशन अलॉट नहीं हो पाए।