Home » Panchkula » पंचकूला में पहला ओमिक्रोन संक्रमण का मामला आया सामने

पंचकूला में पहला ओमिक्रोन संक्रमण का मामला आया सामने

कोराना का नया वैरिएंट तेजी से फैलता जा रहा है। आए दिन ओमिक्रॉन को लेकर आ रहीं खतरनाक चेतावनी के बीच भारत में भी ये वैरिएंट थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कोरोना महामारी के बताये जा रहा तीसरे वेरिएंट ओमीक्रान ने अब चंडीगढ़ के बाद पंचकूला में भी दस्तक देदी है। पिंजौर जिला पंचकूला में रहने वाली एक युवती में ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि है। संक्रमित हुई युवती विदेश यात्रा कर पंचकूला लौटी थी। पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की युवती को आइसोलेशन में रखा गया। साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

भारत में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों ने फरवरी तक इसकी वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी जताई है।

देश के 19 राज्यों तक ओमिक्रॉन का संक्रमण पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश में 8 और हिमाचल प्रदेश में इसका पहला मामला सामने आया है। वहीं, इससे पहले 17 राज्यों तक संक्रमण पहुंचा था।