पंचकूला में एक IPS अधिकारी के घर मेड से मारपीट व बर्बरता का मामला सामने आया है। मेड के दोनों पैरों पर प्लास्टर चढ़ाया गया है। दिल्ली पुलिस ने ज़ीरो FIR दर्ज कर मामले की जांच पंचकूला DCP को की ट्रांसफर कर दी है। मामले में अब पंचकूला पुलिस करेगी जांच।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता ने हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी के घर में उसकी बेटी जोकि बतौर महिला मेड यानी घरेलू काम करती थी, को बेरहमी से पीटने और उसके साथ अमानवीय व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 1 साल से हरियाणा कैडर के एक IPS पुलिस अधिकारी के घर मेड के तौर पर काम कर रही थी। पुलिस अधिकारी की पोस्टिंग पंचकूला में है। आरोप है कि युवती को ₹20 हज़ार प्रतिमाह वेतन पर रखा गया था। लेकिन न तो सैलरी दी गई बल्कि उनकी बेटी से इतनी मारपीट की गई कि डॉक्टर ने उसके दोनों पैरों पर प्लास्टर बांधा है।
दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। केस को पंचकूला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। पीड़िता 22 वर्ष की युवती है और असम की रहने वाली है। पीड़िता के पिता ने फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में दी मामले की शिकायत। पीड़िता के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि युवती को इस कड़ाके की ठंड में कई दिनों तक पानी में भी रखा गया। उसके साथ मारपीट भी की जाती रही और उसे घर से निकाल दिया गया। पिता जख्मी हालत में बेटी को दिल्ली लेकर आया जिसका इलाज अभी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जारी है। पीड़ित युवती की हालत नाज़ुक बनी हुई है।