कोरोना काल की वजह से बंद हुई OPD तकरीबन 1 महीने बाद खुल गयी,OPD का फिर से खुलना मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना के खतरे को देखते हुए pGI ने OPD में पंजीकरण का समय 1 घंटा रखा ।
केवल 8 से 9 बजे तक होगा रजिस्ट्रेशन
OPD के पहले दिन PGI में लगभग 2 हजार मरीज आए जिसपर PGI प्रशासन द्वारा केवल जरूरी होने पर ही आने की अपील की गयी। वहीं emergency services के लिए 24 घंटे मरीज देखे जाएंगे, साथ ही हॉस्पिटल प्रशाशन ने मास्क डालना और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने की अपील की। डिपार्टमेंट ऑफ़ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन डॉ यादविंदर ने कहा की आने वाले समय में कोरोना केसों की कमी को देख इस समय को बढ़ाया भी जा सकता है । इसी के साथ 9 से 10 बजे तक फ़ोन पर डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं ।
संजीवनी App के जरिये भी कर सकते हैं डॉक्टर से कंसल्ट
फिजिकल कंसल्टेशन से बचने के लिये प्रशाशन लगातार लोगों को ई-संजीवनी एप्प के लिए जागरूक कर रहा है। इससे पहले चंडीगढ़ में GMCH 32 और GMCH 16 की OPD 50 % कैपेसिटी से खोलने आदेश जारी कर चूका है,परन्तु फिर भी फिजिकल OPD में भारी तादाद में मरीज पहुंच रहे हैं।
पीजीआई में टेलीकंसल्टेशन के लिए यहां करें कॉल
– न्यू ओपीडी 0172- 2755991
– उन्नत नेत्र केंद्र और डीडीटीसी 0172- 2755992
– उन्नत हृदय केंद्र 0172-2755993
-उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र 0172-2755994
– दंत विभाग 0172-2755995
– प्रसूति विभाग 7087003434