14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर चंडीगढ़ में काफी क्रेज रहता है ,लेकिन इसी के साथ छेड़खानी जैसे मामले भी काफी देखने को मिलते हैं ।इस बार वैलेंटाइन डे पर पुलिस ने आशिकों के लिए जाल बिछाए, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की गयी । शहर में आज 7 DSP ,21 SHO तथा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों सहित 750 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे । पुलिस की नजर ऐसे मनचलों पर रहेगी जो बेवजह लड़कियों के लिए परेशानी का कारण बनते हैं।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से रहेगा फोकस
निगरानी का मुख्य क्षेत्र बनेंगे पंजाब यूनिवर्सिटी और इसके आसपास के सेक्टर, जिसमें सेक्टर 8,9,10,11,15,16,17,22,26,32,46,42 और 36 शामिल हैं।आमतौर पर होली और वैलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के मामले दर्ज होते हैं, पिछले साल भी वैलेंटाइन डे पर पुलिसकर्मियों द्वारा 32 चेक पोस्ट लगाए गए जिसपर लगभग 235 लोगों के चालान किये गए।इसी के साथ चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।