Home » Chandigarh » चंडीगढ़ में खुले 100 प्रतिशत क्षमता से स्कूल

चंडीगढ़ में खुले 100 प्रतिशत क्षमता से स्कूल

कोरोना के सुधार के हालात देखकर चंडीगढ़ में प्रशासन ने आज 100 प्रतिशत  क्षमता से स्कूल खोल दिए हैं। साथ ही वापस कोरोना संक्रमण न फैले  इसके लिए गाइडलाइंस का पालन सख्ताई से करवाया जा रहा है। जारी हुए निर्देश के अनुसार बच्चों को लंच अपनी सीट पर बैठकर ही करना होगा।

वैक्सीनेटेड न होने पर कारण बताना अनिवार्य है

प्रशासन के आदेश अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। वहीं 15 से 18 वर्ष के जिन बच्चों ने वैक्सीन नहीं लगवाई, उन्हें कारणों सहित जानकारी देनी होगी। साथ ही एक सीट पर केवल एक ही स्टूडेंट को बैठना होगा।

कोरोना से बचाव के लिए जारी किए आदेश

फिर से कोरोना का संक्रमण न हो इसपर कुछ आदेश जारी हुए, जिनमें उचित सफाई, सैनिटाइजर आदि रखना शामिल है। अगर किसी स्टूडेंट या स्टाफ मैंबर में लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत हैड को जानकारी देनी होगी। साथ ही कंटेनमेंट् जोन में रहने वाले विधार्थी या स्टाफ को स्कूल में एंट्री पर पूरा प्रतिबंध रहेगा। अगर किसी स्कूल में डबल शिफ्ट होती है तो दोनो शिफ्ट के बीच आधे घण्टे का अंतर होना चाहिए।