Home » Chandigarh » क्या चंडीगढ़ में बनी कॉलोनी पर चलेगा बुलडोजर ?

क्या चंडीगढ़ में बनी कॉलोनी पर चलेगा बुलडोजर ?

  • चंडीगढ़ में बनी कॉलोनी पर प्रशाशन बुल्डोजर चलाने को तैयार

चंडीगढ़ प्रशाशन शहर में बनी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाने जा रहा है । प्रशाशन के इस आदेश का स्थानीय लोग पूर्ण तरह से विरोध कर रहे हैं ,फिलहाल यह बुलडोजर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में बनी कॉलोनी नंबर 4 पर चलेगा ।इसके लिए प्रसाशन ने बकायदा कॉलोनी के लोगों को चेतावनी भी दे दी है।

मलोया में मकान पाने से वंचित रह गए अनेक परिवार  

ऐसे अनेक परिवार हैं जो बॉयोमीट्रिक्स सर्वे के दौरान डाक्यूमेंट्स पुरे न होने के कारण मकान पाने से वंचित  रह गए हैं । प्रशाशन ने लगभग 2 महीने पहले कॉलोनी में बोर्ड लगाकर लोगों को मकान खाली करने की सूचना दी थी।  साथ ही बोर्ड पर 2 महीने में कॉलोनी को ध्वस्त करने के बारे में लिखा गया था। केंद्र सरकार की पुर्नवास योजना से वंचित लोग प्रशाशन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं ।

लगभग 200 अकड़ जमीन छुड़वा चूका है प्रशाशन

वर्ष 2006 के सर्वे में प्रशाशन लगभग 2400 परिवार लाभार्थी पाए थे । इससे पहले वर्ष 2013 में प्रशाशन ने लगभग सात हज़ार कच्चे मकानों को ध्वस्त किया था जो की कॉलोनी नंबर 5 में स्तिथ हैं ।  वहीं कॉलोनी नंबर 4 में लगभग पांच हज़ार मकान हैं . पुर्नवास योजना के तहत शहर में करीबन 25000 से अधिक मकान बनाए जा चुके हैं।