Home » Chandigarh » लूटरों ने काटी  एटीएम मशीन

लूटरों ने काटी  एटीएम मशीन

चंडीगढ़ में लगातार लूट के मामले आम होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला है जिसमें लुटेरों ने एटीएम बूथ में घुसकर चोरी की मंशा से एटीएम मशीन काट दी ।  लेकिन बदमाश मशीन पड़े कैश को लुटने में सफल नहीं हो पाए और उन्हें खाली हाथ ही भागना पड़ा। यह घटना चंडीगढ़ के बहलाना स्थित 12 विंग एयर फोर्स स्टेशन में यूको बैंक के एटीएम मशीन से की गई है ।  मशीन के अचानक बंद होने से जब कर्मचारियों ने जा कर देखा तो मशीन कटी हुई मिली। इस घटना की शिकायत बैंक की ब्रांच मैनेजर कविता रानी ने सेक्टर-31 थाना पुलिस को दे दी है।

कैश लूटने पर नाकामियाब रहे लुटेरे

यूको बैंक की ब्रांच मैंनेजर कविता रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बहलाना स्थित 12 विंग एयर फोर्स स्टेशन में यूको बैंक के एटीएम  मशीन न चलने की जनकारी मिली थी। बैंक स्टाफ को मशीन में नकदी खत्म होने की आशंका होने पर चेक करने पर मशीन से छेड़छाड़ होने की जानकारी मिली। मशीन को आरोपितों ने कटर से काटा हुआ है। हालांकि शातिर कैश लूटने में नाकामयाब रहे।

शहर में पहले भी लूटे गए हैं एटीएम

  • 17 जून 2020 की रात आइटी पार्क थाना के अंतर्गत आने वाले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ में मशीन को तोड़कर एक नकाबपोश सात लाख 65 हजार नगदी चोरी कर फरार हो गए थे।
  • एक जून 2020 की रात किशनगढ़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन को तोड़कर लूट की कोशिश। हालांकि बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाए थे।
  • 25 जून 2020 की रात सेक्टर-44 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़कर लूट की कोशिश की गई थी। यहां भी लुटेरे लूट करने में नाकामयाब रहे।