सोमवार को फिरोजपुर में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया । इस क्वाडकॉप्टर के साथ चार पीले रंग के और एक काले रंग का पैकेट मिला है । बीएसफ के अधिकारीयों का कहना है की यह क्वाडकॉप्टर पाकिस्तान की तरफ से आया था ।
पहले भी पाकिस्तान ने भेजे हैं ड्रोन
यह पहली बार नहीं जब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजे गए हैं , इससे पहले भी पठानकोट के फारवर्ड पोस्ट के पास पाकिस्तान ने ड्रोन घुसपैठ की कोशिश की थी। डींडा पोस्ट पर बीएसएफ की 121 बटालियन के जवानों ने देर रात दो बजे ड्रोन की एक्टिविटीज देखी । इसके बाद जवानो ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी । ऐसा माना जा रहा है की ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान भारत में घुसपैठ कर बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता है ।