Home » Chandigarh » यूक्रेन से अब तक चंडीगढ़ के 56 छात्रों की हुई वापसी

यूक्रेन से अब तक चंडीगढ़ के 56 छात्रों की हुई वापसी

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही  ।  ऐसे में यूक्रेन में फसे लोगों को वापिस लाने के लिए अभियान भी चलाया गया है । फिलहाल चंडीगढ़ के 58 में से 56 स्टूडेंट्स की सही सलामत वतन वापसी हो गई है । इसके अलावा दो स्टूडेंट ऑन द वे हैं, जो जल्द ही अपने घर वापिस पहुंच जाएंगे ।

डोर-टू-डोर जाकर जुताई इनफार्मेशन

युद्ध शुरू होने पर पुलिस द्वारा वहां पर फसे स्टूडेंट के घर जाकर जानकारी एकत्रित की गई थी । इस जानकारी को पुलिस ने प्रशाशन को सौंपा था । विदेश मंत्रालय ने एक मार्च को  103 लोगों की  सूचना यूटी प्रशासन को भेजी थी। जिसके बाद पुलिस ने वहां पर फसे स्टूडेंट्स के घर जाकर जानकारी एकत्रित करनी स्टार्ट कर दी थी ।  इस लिस्ट में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स एमबीबीएस के हैं ।

प्रशाशन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

चंडीगढ़ प्रशाशन ने यूक्रेन में फसे बच्चों की जानकारी इकठी करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112  जारी   किया था । पेरेंट्स से वहां की जानकारी लेकर विदेश मंत्रालय के साथ साझा की गई थी। साथ ही इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एक हेल्पडेस्क स्थापित किया है, जिससे यहां लोगों को मदद मिल सके।

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय हेल्पडेस्क के इन नंबर पर सकते हैं सपर्क

  • 1800118797 (Toll Free)
  • 91 1123012113
  • 91 1123014104
  • 91 1123017905
  • 91 1123088124 (Fax)
  • यूटी प्रशासन हेल्पलाइन – 112
  • मेलआइडी- situationroom@mea.gov.in