Home » Chandigarh » गृह मंत्री शाह करेंगे हाई रेजोल्यूशन कैमरों का शुभारम्भ

गृह मंत्री शाह करेंगे हाई रेजोल्यूशन कैमरों का शुभारम्भ

मार्च महीने में ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स का शुभारम्भ करेंगे ।इनमें शुरू होने वाला सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का है ।  इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 274  करोड़ की लागत आई है ।

घटना होने पर अलार्म बजेगा

शहर के 40 लाेकेशन पर ऑटोमेटिक चालान काटने के लिए एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) लगाए गए हैं। यह वह लोकेशन है जो ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुझाए गए हैं। बाकी 40 लोकेशन ऐसे है जहां पर सर्विलेंस सिस्टम लगाया गया है यहां पर कुछ भी अप्रिय घटना होने पर ऑटोमेटिक अलार्म सेंटर पर बज जाएगा।

पुलिस हाउसिंग प्रोजेक्ट का भी होगा उद्घाटन

गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के सेक्टर में बने नए भवन का उद्घाटन भी कर सकते हैं। लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से यह भवन तैयार हुआ है। इसमें सीएचबी के कई ऑफिस शिफ्ट होंगे। पुलिस हाउसिंग प्रोजेक्ट का भी शाह उद्घाटन करेंगे।

चंडीगढ़ के सभी गांवों को नहरी पानी उपलब्ध करवाने वाला प्रोजेक्ट भी तैयार है। प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर-39 वॉटर वर्क्स से यह पानी की सप्लाई पहुंचेगी। दूसरी ओर सेक्टर-50 के कॉमर्स कॉलेज में तैयार हॉस्टल ब्लॉक, दो गवर्नमेंट स्कूल, सेक्टर-17 में तैयार अर्बन पार्क का भी शाह से उद्घाटन करवाए जाने की तैयारी है।

वाहन चालक को मिलेगी जाम की सूचना

इन कैमरों से शहर में महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ और स्नैचिंग जैसी घटनाओ पर निगरानी रखी जाएगी । इसके लिए शहर के सरकारी स्कूल, अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर, ट्यूबवेल्स, वाटर वर्क्स, सरकारी ऑफिसेज और पार्कों में भी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर के जिस हिस्से में ट्रैफिक जाम होगा तो इसकी सूचना स्क्रीन पर वाहन चालक को मिल जाएगी। इससे ट्रैफिक भी डायवर्ट हो सकेगा।