चंडीगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जिसपर 10 क्रिमिनल केस दर्ज हो चुके हैं । इन केसों में चोरी,हमला करना , छेड़छाड़ और अन्य धाराओं के केस शामिल हैं । आरोपी की पहचान मनीमाजरा के शोएब उर्फ़ जॉन सीना के रूप में हुई है । आरोपी यह सब उलटे काम ड्रग की लत को पूरा करने के लिए करता था ।
शोएब पर 2012 से दो केस पेंडिंग
शोएब पर मनीमाजरा थाने में 2012 के दो केस पेंडिंग पाए गए हैं । इसके अलावा बाकि सात केस पंचकूला और पिंजौर थाने के हैं । शोएब के साथ मनीमाजरा का ही जसप्रीत सिंह नामक एक और आरोपी पकड़ा गया है । शोएब पहले ऑटो ड्राइवर का काम करता था । इमरान ने पुलिस को स्नैचिंग का केस दर्ज करवाया था । इमरान का भाई 9 फरवरी 2022 को मनीमाजरा के गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के पास से शाम को लगभग 7 बजे गुजर रहा था । इसी दौरान एक्टिवा पर दो युवक आए । पीछे बैठे युवक ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके कवर में 1500 रुपए भी थे।
पुलिस ने लिया आरोपियों का रिमांड
टेक्निकल सेल की हेल्प से पुलिस ने दोनों आरोपियों को शिवालिक गार्डन की पार्किंग से पकड़ लिया। दोनों आरोपी मनीमाजरा के रहने वाले हैं । इसके बाद पुलिस ने इनका दो दिन का रिमांड लिया। पुलिस का कहना है की शोएब स्नैचिंग के अलावा भी कई अपराधों में शामिल हैं । साथ ही पुलिस ने पाया की शोएब और जसप्रीत नशे की लत को पूरा करने के लिए यह सब अपराध करते थे ।