चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बस स्टैंड और मोहाली के बीच मंगलवार से शटल बस सर्विस शुरू हो गई। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सेवा को शुरू करने का मकसद एयरपोर्ट से चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।
एयरपोर्ट पर खोला गया CTU सर्विस काउंटर
एयरपोर्ट पर एक सीटीयू सर्विस काउंटर भी खोला गया है। इस सुविधा से यात्री लम्बी दूरी वाली बसों को एडवांस ऑनलाइन बुक करवा पाएंगे । सुबह 4.20 पर सेक्टर 17 आईएसबीटी से रात को 12.55 बजे तक चंडीगढ़ से इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच बस चलेगी। इसमें खास बात रहेगी कि बसों की टाइमिंग एयरपोर्ट पर फ्लाइट की उड़ान और उतरने के समय के हिसाब से चलेगी। किसी भी स्टॉपेज के लिए 100 रुपए टिकट का रेट रखा गया है।
हर 20 से 40 मिनट में बस सर्विस मिलेगी
शटल बस सेवा शुरू करने के पीछे का विचार चंडीगढ़ और हवाई अड्डे के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करना है। हवाई अड्डे से आने और जाने वाले यात्रियों के लिए समय पर सेवा उपलब्ध रहेगी। हर 20 से 40 मिनट की फ्रीक्वेंसी में यात्रियों को बस सर्विस मिलेगी। यह बस आइएसबीटी 17 आने से पहले सोहाना और आइएसबीटी-43 भी रुकेगी। यात्री आइएसबीटी-43 और सोहाना भी अपनी सहूलियत अनुसार उतर सकेंगे। यह बसें एयरपोर्ट से आईएसबीटी-43 होते हुए आएगी। ऐसे में यात्री जिन्हें पंजाब व साउथ के सेक्टरों में जाना है वह यहीं उतर सकेंगे।