शहर की डेकोरेटिव सामग्री चोरो के लिए रोजगार बनती जा रही है । पंचकूला नगरनिगम द्वारा शहर की चमक बढ़ाने के लिए दो महीने पहले डेकोरेटिव लाइट्स लगाई गयी थी । यह लाइट्स शहर के आठ राउंड अबॉउटस के अंदर और आस पास के एरिया में लगवाई गई है । इन लाइट्स को लगवाने में 42 लाख रुपए का खर्च किया गया है ।
अलग अलग जगह पर पांच बार चोरी हुई लाइट्स
लाइट्स के इनस्टॉल होने के बाद अब तक पांच अलग अलग जगहों से यह लाइट्स चोरी हो चुकी हैं । इसके अलावा नगर निगम ने बीते एक साल में सेक्टरों की डिवाइडिंग रोड्स पर ग्रिल भी लगवाई है ।सेक्टर 9 और 16 की डिवाइडिंग रोड पर लगी ग्रिल कई जगह से चोरी हो चुकी है ।
चोरी रोकने के लिए स्ट्रेटजीस बनाई जा रही हैं
निगम में सुपरिटेंडिंग इंजीनियर विजय गोयल का कहना है की ग्रिल और डेकोरेटिव लाइट्स चोरीहोने की पुलिस ठाणे में शिकायत दर्ज कराई गई है । निगम भविष्य में सरकारी सम्पत्ति की चोरी रोकने के लिए ठोस स्ट्रैटिजी बनाने पर भी काम कर रहा है।
ग्रिल्स हटने से एक्सीडेंट होने का खतरा है
रेजिडेंट्स वेलफेयर एंड सिक्योरिटीज एसोसिएशन , सेक्टर- 16 के कार्यकारी अध्य्क्ष आरसी . गुप्ता का कहना है की सेक्टर -9 और 16 की डिवाइडिंग रोड पर कई जगह से ग्रिल चोरी हो गई है । इससे दूसरे सेक्टर की तरफ से इस जगह से स्ट्रीट एनिमल्स और साइकिल वाले निकल आते हैं । इससे रोड एक्सीडेंट होनेका अंदेशा बना रहता है। जिन जगह से ग्रिल चोरी हो गई है , वहां किसी भी तरह के हादसों को रोकने के लिए ग्रिल लगवाई जाए । भविष्य में इनकी चोरी रूकने के लिए इंतजाम किए जाएं।