दूसरे दिन भी पेट्राेल और डीजल के दाम बढ़ाकर पेट्राेलियम कंपनियाें ने वाहन चालकाें काे बड़ा झटका दिया है । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई । पिछले 2 दिनों में पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.44 रुपये और डीजल के दाम 1.43 पैसे बढ़ा दिए हैं । दामों में बढ़त को देखते हुए लोगों को फिर पेट्रोल के 100 रुपये के पार जाने की चिंता सताने लगी है । साफ है कि इस वृद्धि का बोझ आम आदमी की जेब पर पड़ेगा और लोगों के घर का बजट बिगड़ेगा ।
पेट्रोल डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
लुधियाना 96.97 85.74
चंडीगढ़ 95.80 82.37
अमृतसर 97.10 84.45
जालंधर 96.53 85.34
घरेलू गैस में हुआ था 50 रुपए का इज़ाफ़ा
इससे पहले मंगलवार को चंडीगढ़ में घरेलू गैस सिलेंडरों के रेट में भी 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इसके चलते इसका रेट 909 रुपए से बढ़कर 959 रुपए हो गया है। शहर के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार इससे काफी प्रभावित हुआ है। नौकरीपेशा लोगों के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ना बड़ी समस्या है। वहीं घरेलू सिलेंडरों के रेट बढ़ने से भी घर का बजट बिगड़ गया है।