Home » Chandigarh » रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर ठेका कर्मचारियों में रोष

रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर ठेका कर्मचारियों में रोष

केंद्रीय गृह मंत्री के एलान के बाद निजी कर्मचारियों  में रोष देखने को मिल रहा है । दरसल , शाह ने चंडीगढ़ प्रशाशन के कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 58 से बढ़ा 60 वर्ष करने के एलान के बाद कर्मचारी असंतुष्ट नजर आए ।  ऐसे में सोमवार को ठेका कर्मी विरोध प्रदर्शन करने बीजेपी कार्यालय सेक्टर 33 कमलम पहुंचेंगे।

सेंट्रल सर्विस रूल आने से होगा वर्करों का शोषण – सुखबीर सिंह

यूटी चंडीगढ़ सब- ओर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन के महासचिव सुखबीर सिंह ने यह जानकारी दी है। उनके मुताबिक शाम 5 बजे सेक्टर 33 बीजेपी कार्यालय के बाहर शहर के तमाम आउटसोर्स एवं ठेका वर्कर जुटेंगे। चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल लागू किए जाने से युवाओं एवं हजारों आउटसोर्स वर्करों को होने वाले नुकसान का विरोध दर्ज करवाएंगे। क्योेंकि चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल लागू होने से सीधा-सीधा इन वर्करों का शोषण होगा।

वर्करों को ध्यान में रखकर सरकार करे पुर्नविचार

ठेका वर्करों का कहना है की सरकार के इस आदेश से काफी लोगों का भविष्य अँधेरे में चला जाएगा > साथ ही यह आदेश लागू होने से वर्कर्स का शोषण होने की पूर्ण संभावना है > विरोध प्रदर्शन के दौरान मांग की जाएगी कि इन आदेशों पर फिर से केंद्र सरकार चंडीगढ़ के हजारों आउट सोर्स एवं ठेका वर्करों को ध्यान में रखकर पुनर्विचार करे।

बेरोज़गारी में होगी वृद्धि

सुखबीर सिंह ने कहा कि रिटायरमेंट उम्र पक्के मुलाजिमों की 2 साल बढ़ जाने से शहर में बेरोज़गारी बढ़ेगी। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले में चंडीगढ़ के हजारों आउट सोर्स वर्करों को दरकिनार कर दिया गया। इस फैसले को सुनाते समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा चंडीगढ़ के हजारों आउटसोर्स एवं ठेका वर्करों के भविष्य के बारे में कुछ नहीं सोचा गया।