हड़ताल के दौरान चालक परिचालक को जूतों की माला पहनाने व अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने सिरसा के तीन कर्मचारी नेताओं को गिरफ्तार किया है वहीं डबवाली से भी दो कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके हैं। कर्मचारियों की गिरफ्तारी के विरोध में रोडवेज यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने मुख्य बस अड्डा परिसर में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की> उधर रोडवेज कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर भारी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
हड़ताली साथियों ने नहीं पहनाई माला – सुरजीत अरोड़ा
कर्मचारी नेता सुरजीत अरोड़ा ने बताया कि उनकी दो दिन की हड़ताल पूरी तरह से सफल रही, जिसको लेकर रोडवेज़ प्रशासन दबाव में है और ये कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि उनके साथियों ने रोडवेज़ कर्मियों को जूतों की माला नहीं पहनाई है। यह काम कुछ शरारती तत्वों ने किया है उनके किसी साथी का इसमें कोई रोल नहीं है।
बस चला रहे कर्मियों से हुई मारपीट
सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को रोडवेज़ की हड़ताल को लेकर कुछ रोडवेज़ कर्मियों ने बस चला रहे रोडवेज़ कर्मियों से टिकट छीन कर उनके साथ मारपीट की थी। आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दूसरी तरफ दो अन्य कर्मियों को भी डबवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।