चण्डीगढ़। लंबे समय से अस्थाई तौर पर सेक्टर-17 के बस स्टैंड में स्थित मंडी को फिर से सेक्टर-26 में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके बाद अब फिर से सेक्टर-26 मंडी से काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि 14 सिंतबर सोमवार को ही मंडी को सेक्टर-26 में शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन सोमवार को मंडी को बंद रखा जाएगा इसलिए मंगलवार यानि आज से मंडी में काम शुरू कर दिया गया है।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
मंडी की व्यवस्था को देखने के लिए MC कमिशनर और SDM मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंडी के वेंडरों से बात की और उन्हें जो असुविधा हो रही है उसे दूर करने का आश्वासन दिया। अभी सेक्टर-26 मंडी में आम लोगों के जाने पर पाबंदी रहेगी। केवल थोक के हिसाब से सामान खरीदने वाले दुकानदार या सब्जी वाले ही सामान खरीद सकेंगे।
साथ ही कोरोना महामारी से जुड़े सभी नियमों का सर्तकता से पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। UT प्रशासन की तरफ से 16 सितंबर से अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू की जा रही है, जिसके लिए सेक्टर-17 बस अड्डे को खाली करवाना जरूरी था।