Home » Videos » पंचकूला में मंगलवार को कोरोना के 216 मामले पॉजिटिव मिले

पंचकूला में मंगलवार को कोरोना के 216 मामले पॉजिटिव मिले

पंचकूला। जिला में मंगलवार को कोरोना के 216 मामले पॉजिटिव आए। इनमें 181 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 5,777 मामले आए हैं जिनमें से 4,386 पंचकूला के हैं। इनमें से 2,964 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1,371 मामले एक्टिव रह गए है और 54,641 व्यक्तियों के RT, PCR, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर

उपायुक्त ने बताया कि अभयपुर, बरवाला, बुंगा टिब्बी, धर्मपुर, देवी नगर, कालका, खड़क मंगोली, खेड़ा बसोलन, मदनपुर, मौली, टोडी, MDC सैक्क्टर 6, सैक्टर 5, 18 में एक-एक मामला पॉजिटिव आया है। इसी प्रकार अमरावती एन्कलेव, औद्योगिक क्षेत्र, गोलपुरा, महेशपुर, नानकपुर, मोरनी, नंवा नगर, रामगढ, सुरजपुर, सैक्टर 11, 17, 23 में दो दो मामले आए है।

उन्होंने बताया कि सैक्टर 7, 10, 14, 28 में 3-3, गांव भगवानपुर, बुढनपुर, सैक्टर 19 व 26 में चार चार, सैक्टर 2, 9, 12 ए, 16, 25 व 27 में पांच-पाचं मामले पॉजिटिव आए है। MDC सैक्टर 6 व 15 में 6-6, सैक्टर 7 में 6, पिंजौर में 8, सैक्टर 4 व 20 में 11-11 तथा सैक्टर 8, 12 व 21 में 12-12 मामले पॉजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

Note: Picture is just for representative purpose.