Home » Others » रिश्वत मामले में फंसी पूर्व SHO जसविंदर कौर को मिली जमानत

रिश्वत मामले में फंसी पूर्व SHO जसविंदर कौर को मिली जमानत

चण्डीगढ़। मनीमाजरा थाने की पूर्व SHO जसविंदर कौर को लगभग 2 महिने जेल में रहने के बाद मंगलवार को जमानत मिल गई है। पूर्व SHO के वकील ने उनकी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। जिसके CBI के स्पेशल कोर्ट द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

पूर्व SHO जसविंदर कौर को स्पेशल कोर्ट द्वारा 1 लाख के बॉन्ड पर जमानत दी गई है। हालांकि उन्हें कोर्ट द्वार ट्रायल की हर सुनवाई पर सेक्टर-30 के CBI ऑफिस में आना होगा। जसविंदर कौर को जमानत तो दे दी गई है लेकिन उन्हें 15 दिनों के अंदर ही अपना पासपोर्ट सिरेंडर करना होगा क्योंकि इस के दौरान उन्हें देश से बाहर जाने की परमिशन नहीं दी जा सकती है। साथ ही उन्हें केस से जुड़े किसी भी तरह के सबूत व गवाह से छेड़छाड़ करने की सख्त मनाही की गई है।

पूर्व SHO जसंविदर कौर पर 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। जिसमें उनके एक सहयोगी को 1 लाख रुपये रिश्वत की किश्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। जिसके बाद जसविंदर कौर काफी लंबे समय के लिए फरार हो गई थी।

लेकिन फिर उन्होंने अपने आप CBI कोर्ट में जाकर सिरेंडर कर दिया था। जिसके बाद से ही वह जेल में थी लेकिन अब उन्हें CBI कोर्ट ने शर्तों के साथ जेल से जमानत दे दी है।