Home » Videos » वीरवार को ट्राईसिटी में 11 कोरोना मरीजों की मौत, 808 नए मामले आए सामने

वीरवार को ट्राईसिटी में 11 कोरोना मरीजों की मौत, 808 नए मामले आए सामने

ट्राईसिटी में कोरोना के नए संक्रमित मामले हर रोज काफी बढ़ संख्या में पाए जा रहे है। साथ ही ट्राईसिटी में आए दिन कोरोना के चपेट में आने के कारण मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो गई है।

वीरवार को ट्राईसिटी के एक ही दिन में कुल 808 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। वहीं 11 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।  पंचकूला में कुल 242 नए मामले मिले। वहीं पंचकूला के दो लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। वहीं चण्डीगढ़ में भी हर रोज की तरह 288 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। वीरवार को शहर के हॉस्पिटल व हॉम आइसोलशन पर रखे 379 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

इसके बाद चण्डीगढ़़ में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकडा 9256 तक पहुंच गया है। जबकि इनमें से कुल 6062 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं इस समय 3085 एक्टिव केस है।

शहर में कोरोना के कारण अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही शहर के कुछ एरिया जहां से कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें कंटेमेंट जोन घोषित किया था। अब यहां मरीजों के ठीक हो जाने पर यहां से कंटेनमेंट जोन हटा दिया गया है।

इनमें सेक्टर 15 में मकान नंबर-1197 से 1205 तक और 1198 से 1206 तक, सेक्टर 19 में मकान नंबर-2512 से 2513 तक‌,EWS  कालोनी धनास में 497 से 501 तक और 508 से 512 तक, हल्लोमाजरा में 120, 121, 121/122,126/1,126/A तक, राम दरबार में मकान नंबर 610 से लेकर 620 तक शामिल है।

COVID-19 POSITIVE CASES :- (RT-PCR)&(Rapid Antigen):-

 

Sector/VillageNumber of cases
Sector 22
Sector32
Sector76
Sector82
Sector92
Sector102
Sector112
Sector121
Sector141
Sector155
Sector161
Sector174
Sector183
Sector1912
Sector2010
Sector2110
Sector2210
Sector235
Sector245
Sector251
Sector277
Sector283
Sector293
Sector303
Sector328
Sector3312
Sector342
Sector357
Sector364
Sector373
Sector387
Sector395
Sector404
Sector418
Sector429
Sector431
Sector446
Sector453
Sector4610
Sector471
Sector481
Sector497
Sector502
Sector512
Sector525
Sector561
Sector611
Sector631
Sector38 WEST2
BEHLANA5
DADU MAJRA3
DHANAS13
HALLO MAJRA2
IND AREA PH 22
KAIMB WALA3
KHUDA ALISHER1
KHUDA JASSU1
KHUDA LAHORA1
KISHAN GARH1
MALOYA4
MANI MAJRA18
MAULI JAGRAN8
PALSORA2
PGI CAMPUS3
RAIPUR KHURD3
RAM DARBAR2
SARANGPUR2
Grand Total (RT-PCR) & (RAPID ANTIGEN)288

 

Number of Male180
Number of Female108