Home » Others » 50 प्रतिशत पेरेंटस ने जताई सहमति 21 सिंतबर से खुलेंगें स्कूल

50 प्रतिशत पेरेंटस ने जताई सहमति 21 सिंतबर से खुलेंगें स्कूल

चण्डीगढ़। कोरोना महामारी के कारण मार्च से ही चण्डीगढ़ के सभी स्कूल पूरी तरह से बंद है। इस दौरान बच्चों के उनके टिचर्स द्वारा ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही है। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने 21 सितंबर से स्कूल फिर से खोलने का फैसला ले लिया है। ये फैसला शिक्षा विभाग ने अपनी मर्जी ने नहीं लिया है। बल्कि निर्णय लेने से पहले शिक्षा विभाग द्वारा एक सर्वे किया गया था। जिसमें शिक्षा विभाग ने छात्रों के माता-पिता से स्कूल फिर से खोले जाने को लेकर उनकी राय मांगी थी।

वीरवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ गूगल मीट के जरिए बैठक की। इसमें स्कूल खोलने संबंधी कई दिशा-निर्देश जारी किए गए और प्रबंधकों को स्कूल खोलने के लिए तैयार रहने को कहा गया।

जिसमें 50 प्रतिशत पेरेंट्स ने बच्चों को स्कूल भेजने पर सहमती जताई। जिसके बाद चण्डीगढ़ के सरकारी स्कूलों को फिर से खोले जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्कूलों को अच्छी तरह से सेनिटाईज किया जा रहा है। साथ ही स्कूल में एक क्लास में कितने बच्चों को कैसे बैठाना है। इसकी तैयारी की जा रही है। स्कूल के गेट पर सभी बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। जो बच्चे कंटेमेंट जोन में है उन्हें स्कूल नहीं बुलाजा जाएगा।

हालांकि 21 सिंतबर से स्कूल तो खोले जा रहे है लेकिन पहले सिर्फ टिचर्ज को ही स्कूल में बुलाया जाएगा। उसके बाद 29 सिंतबर से छात्रों को स्कूल में बुुलाना शुरू कर दिया जाएगा लेकिन अभी इस तारीख तय नहीं की गई है, इसलिए इसे बदला भी जा सकता है।

Note: Picture is just for representative purpose.