चण्डीगढ़। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कल जन्मदिवस था। इस मौके पर उन्हें दूर-दूर से जन्मदिवस की शुभकामनाएं भेंजी गई। लेकिन लगभग पूरे देश ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस उनके प्रति अक्रोश दिखाते हुए बेरोजगारी दिवस मनाया। चण्डीगढ़ के सेक्टर-17 में प्लाजा में पंजाब यूनिवर्सिटी की NSUI की टीम ने सडक़ के किनारे बुट पॉलिस, चाय व पकौड़े की दुकाने खोलकर बेरोजगारी दिवस बनाया।
साथ ही NSUI की टीम ने अपनी दुकान पर अपनी MBA, BTech, Phd , LLB और Bsc जैसी डिग्रियां होने के बावजूद खुद को बेरोजगार दिखाते हुए, चाय, पकौड़े व बुट पॉलिश की दुकानें खोली।
उनका कहना था कि देश की सरकार को देश के युवाओं के लिए रोजगार के साधन तैयार करने चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी को नौकरी मिल सके और वह अपना घर चलाने लायक हो सके। उन्होंने कहा इतना पैसा लगाकर पढऩे व डिग्रीयां लेेने के बाद भी वह दर-ब-दर भटक रहें हैं। सरकार को उनकी समस्याओं की तरफ ध्यान देना चाहिए।