Home » Corona Virus » सोमवार से खुले सरकारी स्कूल, अक्टूबर में खुल सकते है प्राइवेट स्कूल

सोमवार से खुले सरकारी स्कूल, अक्टूबर में खुल सकते है प्राइवेट स्कूल

चण्डीगढ़। सोमवार को चण्डीगढ़ के सरकारी स्कूलों में एक बार फिर से बच्चों के शोर की रौनक लौटी। सोमवार से शिक्षा विभाग के फैसले व बच्चों के पेरेंट्स की मंजूरी मिलने के बाद स्कूलों को खोल दिया गया।

हालांकि पहले दिन सभी सरकारी स्कूलों में काफी कम संख्या में बच्चें पहुंचे। सोमवार को चण्डीगढ़ के सभी स्कूलों में कुल 950 बच्चें पहुंचे। धीरे-धीरे बच्चे स्कूल आना शुरू कर देंगे। शिक्षा विभाग द्वारा अभी सिर्फ 9वीं क्लास से लेकर 12वीं तक के बच्चों के ही स्कूल बुलाया जा रहा है, क्योंकि इन बच्चों की बोर्ड की परीक्षा है। हालातों में सुधार होने के बाद ही छोटी क्लास के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा। अभी इन बच्चों की ऑनलाइन क्लास ही लगाई जा रही है।

छात्रों की सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

9वीं से 12वीं तक से छात्रों को स्कूल बुलाने से पहले उनकी सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी इंतजाम किए गए। सभी सरकारी स्कूलों की क्लास को अच्छी तरह से सेनिटाईज किया जा रहा है। साथ ही सभी छात्रों व अध्यापकों को क्लास के दौरान हर समय मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही बच्चों की सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया। शिक्षा विभाग द्वारा सभी अध्यापकों का कोरोना टैस्ट करवाया गया।

अक्टूबर में खुल सकते है प्राइवेट स्कूल

चण्डीगढ़ में 21 सितंबर से सरकारी स्कूल खुलने के बाद अब अक्टूबर से प्राईवेट स्कूल भी खोले जा सकते है । अभी प्राईवेट स्कूल के बच्चों के ऑनलाईन एग्ज़ाम चल रहे है। जिसके बाद इनकी पहले की तरह ही स्कूल में प्रोपर क्लासेस लगेंगी।

Note: Picture is just for representative purpose.