पंचकूला। सेक्टर-19 मे एक मकान मालिक ने अपने किराएदार के परेशान करने पर आत्महत्या कर ली। सेक्टर-19 में मकान नंबर 98 में किराए पर रह रहे किराए दारों ने बुजुर्ग मकान मालिक को इतना परेशान कर दिया कि हारकर मकान मालिक ने आत्महत्या ही कर ली।
बुर्जुग मकान मालिक राजिंद्र सिंह के बेटे ने पुलिस में शिकायत देते हुए अपने किराएदारों पर आत्महत्या करने को मजबूद करने का आरोप लगाया। मृत मकान मालिक के बेटे ने पुलिस को शिकायत में बताया के वह मूल रूप से ढकौली में रहते है। इसके अलावा भी उनका पंचकूला के सेक्टर-19 में तीन मंजीला मकान है। जिसे उन्होंने किराए पर चढ़ाया हुआ है। जहां ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर पर दो अलग-अलग किराए दार रहते है।
जिनमें से एक किराएदार मंदीप अपने परिवार के साथ वहां रहता है लेकिन उनका रेंट एग्रीमेंड 2019 में ही खत्म हो गया था। जिसके बाद मृत मकान मालिक ने उन्हें कई बाद मकान खाली करने के लिए कहा लेकिन वह जबरन वहां रह रहे है। साथ ही कुछ समय बार उन लोगों ने किराया देना भी बंद कर दिया।
जिसके बाद जब भी मकान मालिक किराया मांगने या मकान खाली करवाने वहां जाते तो किराएदार मंदीप व उसकी पत्नी मकान मालिक के साथ बहसबासी करने लगते। कई बार तो उन्होंने बुजुर्ग मकान मालिक को धमकी देते हुए धक्का-मुक्की भी की है।
जिससे वह बुजुर्ग मकान मालिक परेशान हो गया और वहां से वापिस लौटकर उसने आत्महत्या कर ली। मृत मकान मालिक के बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी किराएदार के खिलाफ धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।