चण्डीगढ़। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हॉम आइसोलेशन पर रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए है। हॉम आइसोलेशन पर रह रहे मरीजों को अपने स्वास्थ्य की जानकारी के लिए काफी परेशानी होती थी।
मरीजों की इन परेशानियों को दूर करने और उन्हें जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुविधा दी गई है। अब इन जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके मरीज मेडिकल टीम को अपने घर बुलाकर अपनी जांच करवा सकते है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में एरिया के हिसाब से हेल्पलाईन नंबर जारी किए गए है। जिसके अनुसार अपने एरिया में पडऩे वाले हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मरीज मेडिकल टीम को मदद के लिए बुला सकता है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए एक स्पेशल टीम भी तैयार की है। जो संक्रमित मरीज को फोन आते ही तुरंत उनके घर पर उनके इलाज व जांच के लिए पहुंच जाएंगें। जिसके बाद वह मरीज के जरूरज के अनुसार सभी सुविधा उन्हें घर पर ही देगी।