पंचकूला में आज 243 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि।
पंचकूला में आज 1 और कोरोना संक्रमित मरीज़ की हुई मौत।
पंचकूला में कल देर रात से अबतक 243 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आए हैं सामने।
वहीं सेक्टर 9 निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से हुई मौत। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।
उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीज़ो का रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पंचकूला का रिकवरी रेट अब बढ़कर 72% हो गया है।
वहीं पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीज़ो के दुगने होने का समय भी बढ़ गया है। अब 26 दिनों में कोरोना मरीज़ों की डबलिंग हो रही है।
उन्होंने बताया कि ये 243 कोरोना संक्रमित मरीज़ पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से शामिल हैं।
इनमें 146 मामले पंचकूला से सबंधित है। अब तक जिला में कुल 7161 मामले आए हैं जिनमें से 5328 पंचकूला के हैं। इनमें से 4103 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1153 मामले एक्टिव रह गए है और 61165 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
अमरावती एन्कलेव, बीड़ घग्गर, बुढनपुर, चण्डीमंदिर, हंगोली, हरीपुर, कर्णपुर, खटौली, नाडा साहेब, मौली, पुराना पंचकूला, पावर कालोनी, टिपरा, टागरा, सैक्टर 18 व 27 में एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इसी प्रकार मानकपुर, सुरजपुर, सैक्टर 19 में दो दो, गांव कोट, सैक्टर 12, व 14 में तीन तीन, खेड़ा सीताराम, एमडीसी सैक्टर 4, सैक्टर 10, 11, 12ए, 25, व 26 में चार-चार, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 6, 9, 20, व 21 में 5-5, कालाका, सैक्टर 4 व 16 में 6-6, सैक्टर 2, 8, व 15 में सात-सात, पिंजौर व सैक्टर 11 में 10-10 एवं सैक्टर 7 में 11 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सामने आए सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेट किया जा रहा है।
लक्षणरहित यानी असिंप्टोमेटिक कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।
जबकि लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला के विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों पर निगरानी रखे हुए है।
इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।
साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।
ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।