Home » Others » सावधानं! चडीगढ़ में फिर से काटे जाएंगे ड्रिंक एंड ड्राइविंग के चालान

सावधानं! चडीगढ़ में फिर से काटे जाएंगे ड्रिंक एंड ड्राइविंग के चालान

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा 6 महीने के अंतराल के बाद अब फिर से ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान काटे जायेंगे। 10 मार्च के बाद कोरोना वायरस की महामारी के कारन इसे रोक दिया गया था। लेकिन अब फिर से कुछ ही दिनों में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस नाके लगा कर ड्रिंक एंड ड्राइव वाले के चालान करेगी।

हालाँकि अभी ब्लड-अलकोहल लेवल को चेक करने के लिए ब्रेथलाइज़र का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा।

अनलॉक 4.0 शुरू होने के बाद बार और रेस्ट्रॉन्ट खोलने की अनुमति दे दी गयी थी। जिसके बाद से ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा रात के समय में वाहन चालकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। जिसे देखते हुए अब अब फिर से रात के समय में नाके लगा कर ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालो पर शिकंजा कसा जायेगा।

SSP ट्रैफिक मनोज कुमार मीणा ने बताया की “जब से ट्रैफ़िक सामान्य हुआ है और शहर में बार खुले हैं, तब से हम पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सरकार पर नज़र रखे हुए थे की वह ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालो से किस तरह निपट रहे है। मीणा ने कहा कि वीरवार को सभी यातायात पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) और अन्य हितधारकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें देर रात नाके शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

डबल ज़ीग-ज़ैग की शेप में लगाए जाएंगे नाके

फ़िलहाल अभी ड्रिंक एंड ड्राइव नाको पर ब्रेथलाइज़र का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। लेकिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा डबल ज़ीग-ज़ैग की शेप में नाके लगाने की योजना बनायीं गयी है। जिसे आसानी से क्रॉस करना मुश्किल होता है। नाको पर शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर नज़र रखी जाएगी। थोड़ी सी आशंका होने पर चालक को रोका जायेगा और मेडिकल टेस्ट करवाकर ब्लड अलकोहल लेवल चेक किया जायेगा।