Home » PassengerTrain » चण्डीगढ़ PGI में 3 को दिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़

चण्डीगढ़ PGI में 3 को दिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़

चण्डीगढ़। कोरोना महामारी ने शहरवासियों को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। शहर में आए दिन बड़ी संख्या में लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे है। जिसके कारण चण्डीगढ़ में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 10 हजार से भी अधिक हो चुका है लेकिन अब कोरोना से निजात मिल पाने की कुछ उम्मीद जागी है।

PGI में शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन की पहला ह्यूमन ट्रायल शुरू किया गया। जिसमें पहले दिन 3 वॉलंटियर्स को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया। PGI मेडिकल टीम द्वारा इन वॉलंटियर्स की गंभीरता से जांच की जा रही है। इन तीनों वॉलंटियर्स को वैक्सीन काडॉज देने के बाद इनके बॉडी में क्या-क्या परिवर्तन आ रहे है, उन्हें जांचा जा रहा है। इन तीनों वॉलंटियर्स को लगातार तार तय अनुसार कोरोना वैक्सीन के डोज समय-समय पर दिए जाएंगें।

ये ट्रायल लगभग 6 महीने तक चलेगा, जिनमें इन मरिजों को फॉओअप किया जाएगा। हालांकि इन वॉलंटियर्स को वैक्सीन के बाद इनके घर भेज दिया गया है लेकिन इन्हे PGI को हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, ताकि वह जरूरत पडऩे पर तुरंत कॉल करे मदद ले सकें। साथ ही उन्हें एक डायरी में अपने आप में महसूस हो रहे छोटे-छोटे बदलाव को लिखकर नोट करने को कहा गया है।

जिन वॉलंटियर्स को डोज दी गई है उन्हें 28 दिन बाद जब दूसरी डोज के लिए बुलाया जाएगा, तब यह रिकाॅर्ड चेक किया जाएगा। जिन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं उन्हें 6 महीने बाद फिर बुलाया जाएगा और ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। हालांकि वैक्सीन 15 दिन बाद बॉडी पर असर दिखाना शुरू कर देगी।

देश के 17 संस्थानों में इसका ट्रायल हो रहा है। पहले फेज में हर संस्थान में 100 पर इसका ट्रायल किया जाएगा। पुणे के इंस्टीट्यूट में 100 वालिंटियर्स पर इसका ट्रायल पूरा हो चुका है। जिन वॉलिंटियर्स को यह वैक्सीन दी गई है उन्हें इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। ट्रायल पूरी तरह से सफल होने के बाद ही शहर के मरीजों को ये वैक्सीन दी जाएगी।