चण्डीगढ़। शहर में पहला कोरोना पाॅजिटिव केस 18 मार्च को मिला था। जिसके बाद मार्च महीने से लेकर अगस्त तक रोजाना कोरोना के पाॅजिटिव मरीज मिलने के कारण शहर में मरीजों को आंकड़ा इस समय 10 हजार के पार पहुंच चुका है। सही ही 100 से अधिक लोगों को कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
लेकिन सितंबर महीने में चण्डीगढ़ में कोरोना से थोड़ी राहत महसूस होने लगी है। सितंबर महीने में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज ठीक होकर हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज किए जा रहे है। जिससे चण्डीगढ़ में मौजूदा एक्टिव मामलों की संख्या कम होने लगी है।
चण्डीगढ़ में अब पिछले कुछ दिनों से लगातार 150 से 200 के करीब कोरोना मरीज हर रोज डिस्चार्ज किए जा रहे है। जिससे एक्टिव मरीजों में गिरावट दर्ज की गई है। इस समय चण्डीगढ़ में कुल 2303 कोरोना एक्टिव केस है। जिनमें से अधिकतर लोगोें की हालत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है। साथ ही इन्हें भी जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
16 सिंतबर तक भी चण्डीगढ़ में 3171 एक्टिव केस थे लेकिन उसके बाद से तेजी से रिकवर होने व क्वारंटीन अवधि पूरी होने पर बड़ी संख्या में मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिस कारण शहर में कोरोना एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की गई, जो कि शहर के लिए काफी राहत की बात है।
क्योंकि पिछले कई महीनों से लगातार बड़ी संख्या में पाॅजिटिव मरीज पाए जाने के कारण शरहवासियों में कोरोना के लेकर एक भय उत्पन्न हो गया था।
Note: Picture is just for representative purpose.