Home » Videos » झाड़ में गुम हुए 2 करोड़ की लागत से बने साइकिल स्टेशन

झाड़ में गुम हुए 2 करोड़ की लागत से बने साइकिल स्टेशन

पंचकूला। नगर निगर की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। पंचकूला में पर्यावरण को साफ रखने व स्वस्थ रहने के लिए लोगों को काफी जागरूक किया जाता है। इसी के चलते पंचकूला प्रशासन द्वारा शहर में अलग-अलग जगह पर लगभग 20 साइकिल स्टेशन बनवाए है। जहां से शहरवासी साइकिल रेंट पर लेकर चला सकतें है।

लेकिन अब इन साइकिल स्टेशन के चारों ओर इतना जंगल व झाड़ उग गया है कि साइकिल स्टेशन की सभी साइकिल इन बड़े-बड़े झाड़ के पीछे छिप गई है। जंगल में सांप किड़े आदि होने के डर से लोगों को ये साइकिल रेंट पर लेने में डर लगने लगा है। जिस कारण यहां से कोई साइकिल रेंट पर नहीं लेता है। खासतौर पर सेक्टर-4 के योजना भनव के पास बने साइकिल स्टैंड की हालत तो बहुत ही खराब है।

2 करोड़ लगाकर बनाया प्रोजेक्ट, निगम की लापरवाही की वजह से बेहाल

इस साइकिल ऑन रेंट प्रोजेक्ट को करीब 2.09 करोड़ का लागत के साथ बनाया गया है। जिसके लिए शहर में अलग-अलग नहीं जगह पर 20 स्टेशन लगाए गए है। जिनमें करीब 200 साइकिल खड़ी की गई है।

लेकिन नगर निगम की इस लापरवाही के कारण करोड़ो रूपये का प्रोजेक्ट जंगल मं तब्दील हो गया है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा कोई खास निर्णय नहीं लिया जा रहा है।