पंचकूला । 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने के साथ-साथ हर साल की तरह माता मनसा देवी मंदिर में मेला शुरू हो रहा है। इस साल कोरोना के चलते अभी तक सभी धार्मिक आयोजनों को रद्द किया गया है। परंतु नवरात्र में माता मनसा देवी के मंदिर में मेला आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर फैसला ले लिया गया है।
साथ ही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की उचित सावधानी सख्ती से बरती जाएगी। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही मंदिर में देवी दर्शन के इंतजाम किए जाएंगे।
ई-टिकट द्वारा ही होंगे मंदिर में दर्शन
17 से 25 अक्तूबर तक अश्विन नवरात्र का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को सिर्फ ई-टिकट के माध्यम से दर्शन करवाए जाएंगे। एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 4500 से 5000 श्रद्धालु ही माता के दर्शन कर पाएंगे। ई-टिकट बुक कराने पर श्रद्धालु को मंदिर में दर्शन की समय निर्देश दिया जाएगा। जिसके अनुसार श्रद्धालु को मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी।
सुरक्षा का रखा जाएगा कड़ा इंतजाम
भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए मंदिर में मेला आयोजित करने और दर्शन करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाने के लिए मंदिर में सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में दो एंबुलेंस हर समय उपलब्ध रहेंगी साथ ही मेले में लाइट, पानी, फायर ब्रिगेड की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व मंदिर को नियमित समय पर सेनिटाइज करने जैसे नियमों का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा।