चण्डीगढ़। कोरोना के कारण चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट द्वारा लॉन्ग रूट की बस सर्विस पिछले काफी महीनों से पूरी तरह से ठप्प थी। अभी कुछ समय पहले ही CTU द्वारा पंजाब व हरियाणा के लिए बस सेवा शुरू की गई है।
लेकिन अब CTU द्वारा हिमाचल व उत्तराखंड के लिए भी बस सर्विस शुरू करने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए बस रूट प्लान किया जा रहा है। हालांकि अभी कुछ ही रूट के लिए बस सर्विस शुरू करी जाएगी। इन बसों मे सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही बैठाया जाएगा।
बुधवार को होने वाली वॉर रूम मीटिंग में इस पर फैसला लिया जाएगा। अभी तक इन राज्यों से बस सर्विस शुरू करने के लिए मंजूरी नहीं मिल पाई है। यदि मंजूरी मिल जाती है तो अक्तूबर में NOC मिलने के बाद बस सर्विस शुरू कर दी जाएगी। जिसमें कोरोना से यात्रियों के बचाव के लिए पूरे इंतजाम किए जाएंगें।