Home » Others » चण्डीगढ़ सेक्टर-16-17 लाइट पॉइंट पर लगे नए कैमरे, नियम तोड़ने पर घर पहुंचेगा चालान

चण्डीगढ़ सेक्टर-16-17 लाइट पॉइंट पर लगे नए कैमरे, नियम तोड़ने पर घर पहुंचेगा चालान

चण्डीगढ़। शहर में अब ट्रैफिक रूल तोडक़र चालान से बच पाना हुआ मुश्किल। चण्डीगढ़ के सेक्टर- 16-17 के लाइट पॉइंट पर हाई क्वालिटी के कैमरे लगा दिए गए है। इन कैमरों के खास बात यह है कि इन कैमरों को सीधे एमसी ऑफिस की कमांड कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है।

यानि अब किसी भी वाहन द्वारा रेड लाइट जंप की गई या फिर ओवर स्पीड में व्हीकल चलाया गया तो ये कैमरा वाहन की नंबर प्लेट की फोटो खिंचकर सीधे कंट्रोल रूम में सूचना भेजे देगा। जिसके बाद नियम तोडऩे वाले वाहन मालिक के घर पर ही उसकी चालान रसीद पहुुंचा दी जाएगी।

जल्द ही सेक्टर-17 में इंटेग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। जिसके बाद से पूरे शहर का ट्रैफिक कंट्रोल सेक्टर-17 से होगा। सेक्टर-17 में बनाए जाने वाले इस कमांड कंट्रोल सेंटर में 60 फुट वीडियों वॉल बनाई जाएगी। जो शहर में लगे लगभग सभी कैमरों की सूचना इस वॉल पर दिखाएगीं। शहरवासियों की सुरक्षा के लिए 1,150 सर्विलेंस कैमरा लगेंगे। सर्विलेंस कैमरों को PTZ कैमरा के साथ टाई किया जाएगा। यहां हर वक्त जांच रखने के लिए 24 घंटे स्पेशल टीम मौजूद रहेगी।

Note: Picture is just for representative purpose.