Home » Others » हाथरस गैंगरेप की पीड़िता की जगह किसी और की तस्वीर हो रही वायरल, पिता ने दी शिकायत

हाथरस गैंगरेप की पीड़िता की जगह किसी और की तस्वीर हो रही वायरल, पिता ने दी शिकायत

चण्डीगढ़। हाथरस गैंगरेप में पीड़िता की जो तस्वीर वायरल हो रही है, असल में वह चण्डीगढ़ की एक युवती की तस्वीर है। जिसकी दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। वायरल हो रही लडक़ी के पिता ने इसकों लेकर चण्डीगढ़ SSP को इस शिकायत दी है।

हालहीं में यूपी के हाथरस में एक युवती के साथ बहुत ही बेरहमी के साथ गैंगरेप किया गया। जिसके बाद उस पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पीड़िता की मौत के बाद पूरे देश में इसको लेकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।

पूरे देश के लोगों द्वारा पीड़िता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। जिसके द्वारा लोगों पीड़िता व उसके परिवार का इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे है। साथ ही गैंगरेप के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे है।

लेकिन जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह चण्डीगढ़ की एक लडक़ी मनीषा की तस्वीर है। जो कि 2 साल पहले ही किसी बीमारी के कारण मर गई थी। जब इस लडक़ी के पिता ने अपनी बेटी के तस्वीर एक रेप केस मामले में वायरल होती देखी तो उन्होंने तुरंत चण्डीगढ़ के SSP को इसकी शिकायर्त दर्ज करवाई। मृत मनीषा के पिता ने SSP से वायरल हो रही तस्वीरों को रोकने की मांग की।

पिता ने कहा मेरी बेटी के मरने के गम हम अभी तक नहीं भुला पाए हैं। लेकिन अब लोगों द्वारा इस तरह मेरी मरी हुई बेटी को बदनाम करते देख उन्हें और उनके परिवार को और अधिक दुख हो रहा है।