Home » Others » PGI: अब कोरोना टेस्ट कराने के बाद 45 मिनट में मिल जाएगी रिपोर्ट

PGI: अब कोरोना टेस्ट कराने के बाद 45 मिनट में मिल जाएगी रिपोर्ट

चण्डीगढ़। PGI ने USA से मंगवाई एक्सपर्ट टेस्टिंग मशीन, जिससे 45 मिनट में मिल सकेगी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट। शहर में पिछले कई महीनों से बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे है। हालांकि शरह में अब मरीजों के रिकवर करके डिस्चार्ज होने की दर भी बढ़ गई है। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कम होने लगी है।

इन संक्रमित मरीजों को अभी तक कोरोना के टेस्ट की रिपोर्ट पाने में काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। जिससे संक्रमितों या ठीक व्यक्ति को भी जब तक रिपोर्ट न आ जाए तब तक नौकरी व परिवार के अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित रखने के लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ती है।

साथ ही अब हाॅस्पिटल में आने वाले सभी गंभीर मरीजांे को पहले कोरोना टेस्ट किया जाता है। उसके बाद ही उनकी बीमारी का इलाज या सर्जरी की जाती है लेकिन कोरोना की रिपोर्ट आने में समय लगने के कारण मरीज के इलाज में काफी समय लग जाता है। जिससे उसकी हालत और अधिक गंभीर हो जाती है।

जिसके लिए अब PGI हाॅस्पिटल द्वारा USA से एक खास तरह ही एक्पर्ट टेस्टिंग मशीन मंगवाई है। जो कोरोना लक्षण पाए जाने वाले मरीज का टेस्ट लेने के 45 मिनट बाद ही उसकी रिपोर्ट बना देगी। इससे गंभीर मरीजों की रिपोर्ट मिलने के बाद समय रहते उनका इलाज किया जा सकेगा। जिससे उनकी जान बचाई जा सकेगी।

जानिए कैसे लाभकारी साबित होगी ये मशीन

इस एक्पर्ट टेस्टिंग मशीन में के साथ लगभग 16 कोरोना सैंपल की जांच की जा सकती है। साथ ही मशीन एक ही समय में कोरोना जांच की 3 प्रोसेस एक साथ कर लेती है। जिससे समय की काफी बचत होती है। इसे USA एफडीए रेटिंग मिली हुई है। इस मशीन से होने वाले टेस्ट की एक्युरेसी भी यूएसए के मानकों के मुताबिक है।

इस मशीन की सर्विस 24 घंटे की है। PGI में इस मशीन का उपयोग भी शुरू कर दिया गया है। जिससे टेस्ट की रिपोर्ट जल्दी मिलने पर कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को जल्दी इलाज किया जा रहा है। कोरोना के साथ-साथ इस मशीन से हैपेटाइटिस-ए और हैपेटाइटिस-बी को इलाज भी जरूरी है।

Note: Picture is just for representative purpose.