चण्डीगढ़। शहर में साइक्लिस्ट सुदीप रावत की हिम्मत को सलाम। चण्डीगढ़ के सुदीप रावत मनाली में बने नए अटल टनल तक साइकिल पर पहुंचे। सुदीप रावत ने चण्डीगढ़ से अपनी साइकिल पर सवार होकर करीब 406 किलोमीटर का सफर तय कर हिमाचल के अटल टनल पर पहुंच अपने एक्सट्रीम एडवेंचर व साइक्लिंग के शौक को पूरा किया।
सुदीप रावत एडवेंचर का काफी शौक रखते हैं लेकिन देश में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने के कारण सुदीप रावत अपने घर पर ही रहे। जिस दौरान इन्होनं खूब साइक्लिंग की।अब अनलॉक की प्रक्रिया में पहाड़ी इलाकों को एडवेंचर्स व घूमने के शौकिनों के लिए खोल दिया गया है।
साइकिल से अटल टनल पहुंच किया 10 साल पुराना सपना पूरा
2010 में जब अटल टनल की नींव रखी गई थी तब सुदीप रावत भी वहां मौजूद थे। तब उन्होनें फैसला किया था कि जिस दिन टनल का उद्घाटन होगा वह वहां जरूर जाएंगे। जिसके लिए वह अपने घर से 3 दिन का सफर साइकिल पर तय कर अटल टनल का उद्घाटन देखने के लिए पहुंचे। इन 3 दिनों में सुदीप ने हर रोज करीब 125 किलोमीटर का सफर साइकिल पर किया।
जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल टनल का उद्घाटन करने से पहले ही वह वहां पहुंच चुके थे। लेकिन उद्घाटन होने के करीब 2 घंटे बाद उन्हें अटल टनल के अंदर जाने का मौका मिला। जिसका सफर भी उन्होंने साइकिल से ही तय किया।
जिसके बाद वह टनल के रास्ते से लाहौल स्पीति के लोगों की टनल को लेकर खुशी देखने के लिए पहुंचे। वहां के लोगों के लिए यह टनल काफी मददगार साबित होगी क्योंकि सर्दियों के मौसम में वह एरिया पूरी तरह से बंद हो जाता था। जिससे लोगों के रोजगार पर बुरा असर पड़ता था लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। वह इस टनल के रास्ते से आसानी से आवाजाही कर सकेंगें।
घर पर करते से रोजाना 50 से 100 किलोमीटर की साइक्लिंग
चण्डीगढ़ के सुदीप रावत ने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान घर पर रोजाना 50 से 100 किलोमीटर तक की साइक्लिंग करते थे। जिसके बाद उन्होंने अटन टनल भी साइकिल पर सवार होकर जाने का फैसला लिया। साथ ही सुदीप रावत ने इसमें सफलता भी हासिल की।