Home » Others » अनलॉक की प्रक्रिया से शुरू हुई वाहनों की आवाजाही से बढ़ा प्रदूषण

अनलॉक की प्रक्रिया से शुरू हुई वाहनों की आवाजाही से बढ़ा प्रदूषण

चण्डीगढ़। शहर में अब लगभग सब कुछ खुल गया है। जिससे शहर में एक बार फिर से वाहनों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। साथ ही इन वाहनों के चलने से शहर में पिछले कई महिनों से साफ रहा हवा का स्तर एक बार फिर से प्रदूषित हो गया है।

शहर में वाहनों की आवाजाही शुरू होने से एयर पॉल्यूशन का स्तर भी बढ़ गया है। बीते वीकेंड पर शहर की हवा में प्रदूषण का काफी बढ़ गया। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स करीब 100 से भी अधिक रहा।

यूटी प्रशासन द्वारा शहर की हवा को साफ सुथरा रखने के लिए साइकिल व इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके लिए प्रशासन ने हालहीं में शहर के लिए 80 इलेक्ट्रिक बसें भी ली हैं। ताकि शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके और हवा को साफ रखा जा सके।

Note: Picture is just for representative purpose.