Home » Videos » कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी

पंजाब। कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त पंजाब में खेती बचाओ यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं। सोमवार को संगरूर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 6 साल में मोदी सरकार सिर्फ किसान और गरीबों पर ही वार कर रही है।

राहुल गांधी बोले कि केंद्र सरकार की हर नीति सिर्फ दो-चार दोस्तों के लिए बनाई जाती हैं। पहले नोटबंदी कर दी, फिर GST लागू कर दिया। नोटबंदी से पूरा देश सड़कों पर आ गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने आम लोगों के पैसों से अडानी-अंबानी का कर्ज माफ कर दिया।

मोदी सरकार के GST से सिर्फ अमीरों का फायदा हुआ, छोटा दुकानदार आज तक नहीं समझ पाया है। राहुल बोले कि पीएम मोदी सिर्फ अडानी-अंबानी के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं, अडानी-अंबानी टीवी पर मोदीजी की मार्केटिंग करते हैं और मोदीजी उनके लिए रास्ता साफ करते हैं।

Note: Picture is just for representative purpose.