पंचकूला के नागरिक अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज़ो ने डॉक्टरों के संग ठुमके लगाए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वा है।
कोरोना संक्रमित मरीजों को तनावमुक्त रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नायाब कोशिश की गयी। पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड और कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीज़ो के साथ विभाग के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने जमकर ठुमके लगाए। जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीज़ो के चेहरे खिल उठे और वो चहक उठे। कई कोरोना संक्रमित मरीज़ो ने ठुमके लगाए तो कुछ ने सुर और ताल लगाकर गाने गाए।
View this post on Instagram
पंचकूला सिविल हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ठुमके लगाते हेल्थ वर्कर
यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। काबिलेजिक्र है कि कोरोना संक्रमित मरीज़ पहले ही मानसिक तनाव व कई तरह के परेशानियों से गुजरता है। ऐसे में पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए कदम न केवल उन को तनावमुक्त रहने में मदद करेगा बल्कि उनमें एक नई ऊर्जा का भी संचार करेगा। पंचकूला वासियों द्वारा पंचकूला स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास को जमकर सराहा जा रहा है।