रोटरी क्लब पंचकूला द्वारा वल्र्ड गर्ल चाइल्ड डे सेक्टर-16 पंचकूला के आशियाना बाल निकेतन में गरीब कन्याओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर क्लब के कई मेंबर्स उपस्थित रहे। क्लब के प्रेजीडेंट जगमोहन गर्ग ने बताया कि हर साल क्लब और भी गरीब बच्चो की मदद करता रहता है। गर्ल स्पेशल डे पर स्कूल बैग्स, पाठ्य सामग्री, सेनेटाइजर, साबुन, सर्फ, बर्तन और रसोई में काम आने बाली बस्तुएं भी दी तथा कन्याओं को रिफ्रेशमेंट भी दी गई।
इस मौके पर जनरल सैक्ट्री जयराजा गर्ग, मुकेश अग्रवाल, दीपक गुरु और स्कूल के पदाधिकारी शामिल रहे। प्रेजीडेंट जगमोहन गर्ग ने कहा कि क्लब खासकर लड़कियों को समाज मे बढ़ावा देने के लिए मदद करते रहते है। इसके इलावा क्लब की बिल्डिंग में लड़कियों को सिलाई, बुटिशन कोर्स, ट्यूशन व कंप्यूटर का काम भी सीखा रहे है जोकि नि:शुल्क कराया जा रहा है।
इस काम मे सभी क्लब रोटेरियन व एनिस बढ़चढ़ कर मदद करते हैं। रोटरी क्लब प्रत्येक सप्ताह गरीबों के लिए कोई न कोई इवेंट करता है तथा क्लब के सभी मेंबर इसमें अपना पूर्ण योगदान देते रहते हैं। गर्ग का कहना है कि आगे भी रोटरी क्लब इसी तरह गरीब लोगों की मदद करेगा।