श्री कामधेनु गौ ग्रास सेवा ट्रस्ट पंचकूला जिसके कर्मचारी रोजाना घर-घर से एक-एक रोटी इकठ्ठा करते हैं। ट्रस्ट के एक कर्मचारी राजू ने मनीमाजरा मार्केट से आकर ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम गर्ग को बताया कि उसे सड़क पर पड़े 16 हजार रुपए नकद मिले हैं।
तभी कुछ देर बाद ई-रिक्शा पर लिखे गर्ग के मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल की। उसका कहना था कि वह सोलन से मनीमाजरा कुछ लोगों का भुगतान करने आया था लेकिन उसकी जेब से निकलकर 16 हजार रुपए सड़क पर गिर गए थे। उसका कहना था कि उसने सीसीटीवी कैमरे में देखकर ट्रस्ट की ई-रिक्शा पर लिखे नंबर पर कॉल किया जिस पर गर्ग ने तुरंत सेक्टर-7 मंदिर के पास व्यक्ति को बुलाया और कर्मचारी द्वारा वापस किए गए 16 हजार रुपए सम्बंधित व्यक्ति को सौंप दिए।
इस दौरान उसके साथ मनीमाजरा के कुछ दुकानदार भी साथ में आए थे जिन्होंने तरसेम गर्ग का धन्यवाद किया और ट्रस्ट के खाते में 2100 रुपए दानस्वरूप दिए तथा उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के कर्मचारी ने सड़क पर पड़ी धनराशि वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। उन्होंने उस कर्मचारी का भी धन्यवाद किया और ईनाम स्वरूप उसको कुछ धनराशि भी दी।