Home » Others » बिना यात्रियों के रवाना हुई कालका-शिमला एक्सप्रेस

बिना यात्रियों के रवाना हुई कालका-शिमला एक्सप्रेस

पंचकूला के कालका में कोरोना महामारी के चलते करीब सात महीने बाद कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शिमला के लिए रवाना की गई। पहले दिन उक्त ट्रेन में सफर करने के लिए एक भी यात्री नहीं पहुंचा। वहीं, तीन यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी लेकिन ट्रेन निकलने के समय तक वह स्टेशन नहीं पहुंचे। इसके बाद निर्धारित समय दोपहर 12:10 बजे ट्रेन को बिना यात्रियों के ही स्टेशन से शिमला रवाना कर दिया गया।

बता दें कि कालका शिमला रेल लाइन पर 21 मार्च से ट्वाय ट्रेन की आवाजाही बंद थी। इसके चलते करीब 7 महीने बाद कालका- शिमला रेल लाइन पर ट्वाय ट्रेन की रवानगी को लेकर रेलवे स्टाफ सहित मौके पर मौजूद सभी आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे लेकिन यात्री न पहुंचने के कारण वह भी मायूस दिखे।

इसके बाद ट्रेन स्टाफ के साथ ही इसे रवाना कर दिया गया। ये है स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (04515) कालका-शिमला अप कालका से दोपहर 12:10 बजे रवाना हुई जोकि शाम 5:20 पर शिमला पहुंचेगी। वहीं अगले दिन यह ट्रेन शिमला -कालका डाउन (04516) शिमला से सुबह 10:40 बजे रवाना होगी जोकि शाम 4:10 बजे कालका पहुंचेगी।

रेलवे ने 30 नवंबर तक फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर इस स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है। ट्रेन के कुल 41 टूअर कालका से शिमला व 41 शिमला से कालका के होंगे।

ट्रेन में हैं कुल 7 कोच। कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल में दो लग्जरी डिब्बों सहित कुल सात डिब्बे हैं। ट्रेन में फर्स्ट क्लास के दो डिब्बे हैं जिनका किराया 475 रुपये प्रति व्यक्ति है जबकि चेयरकार के तीन डिब्बे लगाए गए हैं जिनका किराया 370 रुपये प्रति व्यक्ति व दो जनरल डिब्बे हैं जिनका किराया जोकि पहले 50 रुपये था अब रिजर्वेशन के चलते 75 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है।